Nagnechi Mata Ki Aarti – नागणेची माता की आरती Lyrics
सेवक की सुन मेरी कुल माता, हाथ जोड़ हम तेरे द्वार खड़े
धुप दीप नारियल ले हम, माँ नागणेचियां के चरण धरे ।।
क्षत्रिय कुल राठौडो की माँ, हो खुश हम पर कृपा करे
नागणेचियां माँ को नमन् है, कष्ठ हमारे माता दूर करे ।।
नाग रूप धर कर माँ, तुमने राव धुहड़ को आदेश करे
कलयुग में कल्याण करण को, माँ तुमने विविध रूप धरे ।।
कृपा द्रष्टि करो हम पर माँ, तेरी कृपा से हो वंश हरे भरे
दोष न देख अपना लेना, अच्छे बुरे पूत हम तवरे ।।
बुद्धि विधाता तुम कुल माता, हम सब का उद्धार करे
चरण शरण का लिया आसरा, तेरी कृपा से सब काज सरे ।।
बांह पकड़ कर आप उठावो, हम तो शरण तेरी आन पड़े
जब भीड़ पड़े भक्तों पर, माँ नागणेचियां सहाय करे ।।
नागणेचियां की आरती जो गावे, माँ उसके भण्डार भरे
दर्शन तांई जो कोई आवे, माँ उसकी मंशा पूरी करे ।।
कुलदेवी को जो भी ध्यावे, माँ उसके कुल में वृद्धि करे
कलि में कष्ठ मिटेंगे सारे, माँ की जो जय जयकार करे ।।
राठौड़ कुळ ले विन्नति , हाथ जोड़ तेरे द्वार खडा !
धुप दीप और नारियल ले , माँ तुम्हारे चरण पडा ।।