प्रार्थना: तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो (Prayer Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho )

Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Prayer : “तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो” प्रार्थना भारतीय विद्यालयों में बहुत ही प्रिय और प्रचलित है। यह प्रार्थना ईश्वर को संपूर्ण विश्व का माता-पिता मानकर उनकी स्तुति करती है और उन्हें जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन करने की विनती करती है। यह प्रार्थना न केवल विद्यार्थियों को आध्यात्मिक दृष्टि से मजबूत बनाती है, बल्कि उन्हें जीवन में समर्पण, कृतज्ञता और विनम्रता की भावनाओं से भी अवगत कराती है।

विद्यालयों में इसे गाकर, बच्चों को सामूहिकता, भक्ति और आध्यात्मिक शांति का अनुभव होता है, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है।

प्रार्थना: तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो (Prayer Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho )

Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics

tumhi ho mata pita tumhi ho- प्रार्थना तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे ।
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे ।
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥

तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया ।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो ॥

तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

जो खिल सके ना वो फूल हम हैं ।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं ।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥

दया की दृष्टि, सदा ही रखना ।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥


Singer: Lata Mangeshkar
Music Director: Chitragupt
Movie: Main Chup Rahungi (1962)


तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो प्रार्थना PDF


Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!