श्री काशी विश्वनाथ मंगल स्तोत्र | PDF | Kashi Vishwanath Mangal Stotra in Hindi

By Admin

Published on:

श्री काशी विश्वनाथ मंगल स्तोत्र – Kashi Vishwanath Mangal Stotram Hindi PDF

DetailsInformation
📖 PDF NameKashi Vishwanath Mangal Stotram
📄 No. of Pages6
📂 PDF Size0.13 MB
🗣️ LanguageHindi
📚 CategoryHindu Pdf Books
🔗 Source / Creditsfiles.pdfpdf.in
📥 Uploaded ByPradeep

Download Link: Check Below

श्री काशी विश्वनाथ मंगल स्तोत्र – Kashi Vishwanath Mangal Stotram – Summary

श्री काशी विश्वनाथ मंगल स्तोत्र – Kashi Vishwanath Mangal Stotram PDF एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है, जो भगवान शिव के काशी विश्वनाथ रूप को समर्पित है। इस दिव्य स्तोत्र में भगवान भोलेनाथ के विभिन्न नामों से गुणगान किया गया है। भक्ति के साथ इस स्तोत्र का पाठ करने से भक्तों को भगवान बाबा विश्वनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

श्री काशी विश्वनाथ मंगल स्तोत्र पाठ विधि – Shri Vishwanath Mangal Stotram Path Vidhi

  1. अगर आप विश्वनाथ मंगल स्तोत्रम का रोज पाठ कर सकते हैं, तो यह आपके लिए बहुत लाभकारी होगा।
  2. यदि रोज़ नहीं कर सकते, तो हर सोमवार इसे विधि अनुसार जरूर पाठ करें।
  3. यदि संभव हो, तो शिवलिंग के समक्ष किसी शिव मंदिर में जाकर पाठ करें। वरना, अपने घर के मंदिर में भगवान शिव का आवाहन कर पाठ कर सकते हैं।
  4. सबसे पहले एक आसन (कुश का होना उत्तम) बिछाएँ और उसमें पद्मासन में बैठें।
  5. अब “ॐ नमः शिवाय:” मंत्र का उच्चारण करते हुए शुद्ध जल या गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें।
  6. अभिषेक के बाद शिवलिंग पर गुड़हल, सफेद आक या धतूरे के फूल अर्पित करें।
  7. अब भगवान भोलेनाथ को सुगन्ध, अक्षत, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें।
  8. उसके बाद महादेव को धतूरे का फल, भाँग और गन्ने के रस का भोग लगाएँ।
  9. उपरोक्त पूजन करने के बाद शिवलिंग के समक्ष श्री विश्वनाथ मंगल स्तोत्र का पाठ करें।
  10. पाठ के बाद भगवान शिव की आरती करें एवं मंगल प्रार्थना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

श्री काशी विश्वनाथ मंगल स्तोत्र – Kashi Vishwanath Mangal Stotram Lyrics

श्री काशी विश्वनाथ मंगल स्तोत्र – Kashi Vishwanath Mangal Stotram Hindi PDF Download

Leave a Comment