श्लोक और मंत्र के लिए चैनल फॉलो करें

Join Now

भीमसेनः श्रीकृष्ण भगवान का प्रियतम भक्त

By Admin

Published on:

भीमसेनः श्रीकृष्ण भगवान का प्रियतम भक्त


वनवास के समय एक दिन को पांड़यों ने भगवान बोकृष्ण को भोजन के लिए कुलाना चाहा। पांडवों का भ्राता नकुल ने यह कहा कि मैं श्रीकृष्ण को भोजन के लिए निमंत्रण दे आऊँगा। जब उसने श्रीकृष्ण को बुलाया, तब कृष्ण ने यह कह दिया कि में उस दिन को आ नहीं पाऊँगा। अर्जुन ने कहा ‘श्रीकृष्ण तनी आयेंगे जब उनका प्रिय भक्त उन्हें युनायेंगे। अर्जुन बड़ा दंभी, अहंकारी दिखाई दिया। अर्जुन ने किर कहा श्रीकृष्ण मुझे बहुत चाहते हैं, में उनका प्रिय हूँ, मैं उन्हें बुला लाऊँगा।

अर्जुन, श्रीकृष्ण के पास गये। अर्जुन को चीकृष्ण से वही उत्तर मिला जी नकूल को मिला था। श्रीकृष्ण ने यह कहकर अर्जुन की भेज दिया कि में उस दिन को आ नहीं सकता, उस दिन को में व्यस्त हूँ । तय भीम ने कहा कि में श्रीकृष्ण को दायत के लिए निमंत्रण के आऊँगा । सभी लोग इस पर हंस पड़े। क्योंकि हर दिन भीमसेन को छोड़कर सभी पांडव माई तथा द्रौपदी प्रातःकाल श्री उठकर भगवान कृष्ण को पूजा प्रार्थना करते हैं। भीमसेन अपने विस्तार पर पड़े गाते हैं और किसी के साथ प्रार्थना में जुड़ते नहीं थे।

भीमसेनः श्रीकृष्ण भगवान का प्रियतम भक्त

सभी लोगों ने एकसाथ कहा हम सभी में से श्रीकृष्ण के प्रति कम भक्ति रखनेवाले व्यक्ति कंकर तुम ही हो। तुम श्रीकृष्ण को दावत पर चिल्कुल बुलाकर ता नहीं पाओगे। सभी की एक ही राय थी।

भीमसेन ने कहा आप लोग चिन्ता मत करो। में जाकर श्रीकृष्णा की लिया साऊँगा। उसने द्रौपदी को आदेश दिया द्रौपदी, तुम भोजन बनाकर तैयार गयो। मैं श्रीकृष्ण को दुला लाऊँगा। बीकृष्ण के पाम जाकर भीम ने कहा है श्रीकृष्णा आपको हमारे साथ भोजन खाना होगा। आपके विना हम भोजन नहीं खायेंगे। डीपदी ने खाना बनाना प्रारंभ कर ही दिया। ऐसा कहते हुए भीम ने अपनी गवा उठाकर प्रण लेते हुए कहा अगर श्रीकृष्ण मेरे साथ भोजन खाने के लिए नहीं आयेंगे तो मेरा सिर टुकड़े टुकड़े हो जाये।’

भगवान श्रीकृष्ण ने मुस्कराकर कहा भीमाँ तुम मेरे सधे भक्त हो। तुम मेरे लिए अपने प्राणों को भी त्यागने के लिए तैयार हो गये हो।’ बीकृष्ण, भीमसेन के साथ, भोजन खाने के लिए उनके घर गये। वही सच्चे भक्त निकले। बाकी पांड़यों की भांति उसके पहले उन्होंने कभी श्रीकृष्ण के प्रति अपनी भक्ति प्रदर्शित नहीं किया।

Leave a Comment