Sai Baba Dhyan Mantra | शिर्डी साईं बाबा ध्यान मंत्र

शिरडी के साईं बाबा ध्यान मंत्र एक अत्यंत प्रभावशाली और आध्यात्मिक मंत्र है जो हमें उनके दिव्य चरणों की ध्यान और स्मरण में ले जाता है। यह मंत्र साईं बाबा की पूजा, प्रार्थना, और साधना के समय उपयोग किया जाता है और उनके आध्यात्मिक सानिध्य को महसूस करने में सहायक होता है।

इस मंत्र का जाप करने से हमारा मन शांति प्राप्त होता है और हम उनके आशीर्वाद को प्राप्त करते हैं। साईं बाबा के इस ध्यान मंत्र का प्रयोग करते समय हम उनकी कृपा, शक्ति, और आशीर्वाद को स्वीकार करते हैं।

Sai Baba Dhyan Mantra | शिर्डी साईं बाबा ध्यान मंत्र

शिरडी के साईं बाबा की प्रार्थना और पूजा करते समय, निम्नलिखित मंत्र का प्रयोग एकाग्रता को बढ़ाने के लिए किया जाता है:

"अनंता कोटि ब्रमांड नायक राजाधिराज योगिराज पारबरम्ह
श्री सचिदानंद सतगुरु साईनाथ महाराज की जय ll"

इस मंत्र का अर्थ है कि हे अनंत ब्रह्मांड के निर्माता, सम्पूर्ण ब्रह्मांडों के शासक, सर्वोच्च योगी, एवं अव्यक्त परब्रह्म, जिसका स्वरूप सच्चिदानंद है, ऐसे सतगुरु साईनाथ महाराज की जय हो।

इस मंत्र के माध्यम से हम साईं बाबा की महिमा का गुणगान करते हैं और उनके आध्यात्मिक शक्तियों को पुकारते हैं। यह हमें उनके दिव्य सानिध्य को अनुभव करने में सहायक होता है और हमें उनके प्रति भक्ति और श्रद्धा का अभिवादन करने का अवसर प्रदान करता है।

संपूर्ण शिर्डी साईं बाबा ध्यान मंत्र | Sai Baba Dhyan Mantra

नमामि साईं गुरु पाद पंकजम
करोमि साईं तवा पूजनं वरं
वदामि साईं शुभनाम निर्मलं
स्मरामि साईं तवा तत्वमाव्ययम
सत्चिदानन्द रूपाय
भक्तानुग्रह करीने
शिर्डीन्या स्थैकदेहाई साईंश्य नमोः नमः
मृतुन्जयाया रुद्राय सर्वदाय च विष्णवे
सृष्टी च त्रिस्वरुपाया साईंनाथाय ते नमः
साईं , साईंते , साईंते समर्थवयं नाम सज्जअनय
सहस्रनाम ततुलयम साईंनामा वाराप्रदम
श्री साईंती सदा स्नानं
श्री साईंती सदा जप
श्री साईंती सदा ध्यानं
सदा साईंती कीर्तनं

यह भी पढ़े : साईं कष्ट निवारण मंत्र

Shirdi Sai Baba Dhyan Mantra in English

Namami Sai Guru paad pankajam
Karomi Baba tava pujanam varam.
Vadami Sai shubhanaam nirmalam.
Smarami Baba tava tatvamavyayam.
Satchidanand rupaya
bhaktanugraha karine
Shirdinya sthaikadehai Saishaya namoh namah.:
Mritunjayaya Rudraya sarvadaya cha Vishnavey
Srishtey cha trisvarupaya Sainathaya te namah :
Sai, Saiti, Saiti Smartavyam naam sajjanaye
Sahasranama tatulyam Sainama vara pradam
Shri Saiti sadaa snanam
Shri Saiti sadaa japaha
Shri Saiti sadaa dhyanam
sadaa Saiti kirtanam

यह भी पढ़े : साईं बाबा के 11 अनमोल वचन


यह भी पढ़े :

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
error: Content is protected !!