राशि अनुसार हनुमान मंत्र |12 राशि के अनुसार गुप्त हनुमान मंत्र

शास्त्रों में सात चिरंजीवियों में अश्वत्थामा, बलि, व्यास, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, और भगवान परशुराम का वर्णन है। इनकी मानव रूप में आत्मा आज भी पृथ्वी पर हैं, और कलयुग में इनमें हनुमान जी की उपासना अधिक की जाती है।

हनुमान जी प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं जिनकी आराधना से बड़े से बड़े संकट टल जाते हैं और परेशानियां दूर होती हैं। हनुमान जी की आराधना को राशि के अनुसार करने से उसके फल में दोगुना लाभ होता है। आइए, तो जानते हे बजरंगी को प्रसन्न करने के लिए क्या हे राशि अनुसार हनुमान मंत्र।

राशि अनुसार हनुमान मंत्र | Rashi Anusar Hanuman Mantra

निम्न इस टेबल में देखें राशि अनुसार हनुमान मंत्र अपने अपने ग्रह के स्वामी के सहित

Serial No.राशि (Zodiac Sign)स्वामी (Ruling Planet)हनुमान मंत्र (Hanuman Mantra)
1मेष (Aries)मंगल (Mars)‘ॐ अं अंगारकाय नमः’ एबं ‘मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥’
2वृष (Taurus)शुक्र (Venus)‘ॐ हं हनुमते नम:।’
3वृष्चिक (Scorpio)मंगल (Mars)ॐ अं अंगारकाय नमः ,एबं ‘मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥’
4तुला (Libra)शुक्र (Venus)‘ॐ हं हनुमते नम:।’
5मिथुन (Gemini)बुध (Mercury)‘सुंदरकांड’ एबं ‘अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥’
6कन्या (Virgo)बुध (Mercury)सुंदरकांड‘ एबं ‘अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥’
7कर्क (Cancer)चन्द्रमा (Moon)‘ॐ अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्।’
8सिंह (Leo)सूर्य (Sun)‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।’
9धनु (Sagittarius)गुरु (Jupiter)बजरंगबाण एबं ‘ॐ हं हनुमते नमः।’
10मीन (Pisces)गुरु (Jupiter)‘बजरंगबाण’ एबं ‘ॐ हं हनुमते नमः।’
11मकर (Capricorn)शनि (Saturn)‘ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।’
12कुंभ (Aquarius)शनि (Saturn)‘ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।’

राशि अनुसार हनुमान मंत्र pdf

FaQs

हनुमान जी की प्रिय राशि कौन सी है?

हनुमान जी की प्रिय राशि मानी जाती है वृश्चिक राशि। इस राशि का स्वामी मंगल है, जिससे यह राशि हनुमान जी के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। एक और कारण भी है कि वृश्चिक राशि विशेषतः हनुमान जी के प्रति आसक्ति रखती है।

हनुमान जी का गुप्त मंत्र क्या है?

हनुमान जी का गुप्त मंत्र: – ॐ श्री हनुमते नमः॥

कौन से राशि बालें किसकी पूजा करनी चाहिए?

मेष, वृश्चिक, और मकर राशि वाले श्री हनुमानजी की पूजा से भौतिक वैभव और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। वृषभ और तुला राशि वाले भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर सकते हैं। धनु और मीन राशि वाले विष्णु जी की पूजा कर सकते हैं और कुम्भ राशि वाले शिव जी की पूजा कर सकते हैं।


इसे भी जरूर पढ़े :

1 thought on “राशि अनुसार हनुमान मंत्र |12 राशि के अनुसार गुप्त हनुमान मंत्र”

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
error: Content is protected !!