प्रार्थना: वह शक्ति हमें दो दयानिधे (vah shakti hamen do dayanidhe )

By Admin

Updated on:

स्कूल प्रार्थनाएं विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक विकास में मदद करने के लिए स्कूलों में व्यापक रूप से प्रचलित हैं। ये प्रार्थनाएं भारतीय संस्कृति और परंपराओं से प्रेरित होती हैं और विभिन्न धर्मों के मूल्यों को समेटती हैं।

वह शक्ति हमें दो दयानिधे प्रार्थना (vah shakti hamen do dayanidhe )

वह शक्ति हमें दो दयानिधे प्रार्थना का पाठ

वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्त्तव्य मार्ग पर डट जावें।
पर-सेवा पर-उपकार में हम,
जग(निज)-जीवन सफल बना जावें॥
॥ वह शक्ति हमें दो दयानिधे…॥

हम दीन-दुखी निबलों-विकलों के,
सेवक बन संताप हरें।
जो हैं अटके, भूले-भटके,
उनको तारें खुद तर जावें॥
॥ वह शक्ति हमें दो दयानिधे…॥

छल, दंभ-द्वेष, पाखंड-झूठ,
अन्याय से निशिदिन दूर रहें।
जीवन हो शुद्ध सरल अपना,
शुचि प्रेम-सुधा रस बरसावें॥
॥ वह शक्ति हमें दो दयानिधे…॥

निज आन-बान, मर्यादा का,
प्रभु ध्यान रहे अभिमान रहे।
जिस देश-जाति* में जन्म लिया,
बलिदान उसी पर हो जावें॥
॥ वह शक्ति हमें दो दयानिधे…॥

वह शक्ति हमें दो दयानिधे प्रार्थना PDF


अन्य स्कूल प्रार्थना लिस्ट

Leave a Comment