जयति जय जय माँ सरस्वती वंदना: माँ सरस्वती, विद्या और ज्ञान की देवी, का आवाहन करते हुए यह वंदना उनके प्रति श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। भारतीय संस्कृति में सरस्वती को वाणी, संगीत, कला और विज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है। वे हमें ज्ञान, विद्या, विवेक और बुद्धि प्रदान करती हैं, जिससे हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।
जयति जय जय माँ सरस्वती वंदना
जयति जय जय माँ सरस्वती,
जयति वीणा धारिणी॥
जयति पद्मासना माता,
जयति शुभ वरदायिनी।
जयति जय जय माँ सरस्वती,
जयति वीणा धारिणी॥
जगत का कल्याण कर माँ,
तुम हो वीणा वादिनी।
जयति जय जय माँ सरस्वती,
जयति वीणा धारिणी॥
कमल आसन छोड़कर आ,
देख मेरी दुर्दशा मां।
जयति जय जय माँ सरस्वती,
जयति वीणा धारिणी॥
ज्ञान की सरिता बहा मॉं,
हे सकल जगतारणी।
जयति जय जय माँ सरस्वती,
जयति वीणा धारिणी॥